उत्तर प्रदेश: दवा पैकेजिंग फैक्ट्री में छापेमारी, लाखों की दवाइयां सीज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, यहां करीब 25 लाख रुपये की दवाएं सील की गई हैं. टीम ने जांच के लिए दवाओं के सैंपल भेजे है और मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और गाजियाबाद की संयुक्त टीम शामिल रही. कहा जा रहा है कि ये फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी.

औषधि निरीक्षक ने क्या कहा?

इस संबंध में औषधि निरीक्षक हापुड़ हितेन्द्र चौधरी ने कहा कि सीडीएससीओ दिल्ली और गाजियाबाद की संयुक्त टीम द्वारा हापुड़ के रूस्तम इंडस्ट्रीज पर छापा मारा गया है, जहां संचालक अजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. टीम को छापेमारी के दौरान दवाईयों की बड़ी खेप बरामद हुई, यहां कार्रवाई करते हुए टीम ने दो ब्लस्ट एवं दो स्ट्रीप मशीनों को सील कर दिया है. वहीं संचालक के पास से लाइसेंस नहीं मिला है.

बिना लाइसेंस के चल रही थी दवा पैकेजिंग फैक्ट्री

इस फैक्ट्री में दवाईयों की पैकिंग होती थी, यहां से पैरासीटामोल, बदन दर्द की एंटी बायोटिक और बुखार की दवाएं मिली हैं. टीम ने जांच के लिए सैंपल भेजा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए औषधि निरीक्षक हितेंद्र चौधरी ने कहा कि हापुड़ के रूस्तम इंडस्ट्रीज पर कार्रवाई की गई है. ये फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी. छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 25 लाख रुपये की दवाएं सीज की हैं. एक आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Tags

Drug departmentDrug Department Raid in Drug Packing FactoryDrug Department Raid in HapurHapur Drug Packing FactoryHapur newspharmaceutical packaging factoryup news
विज्ञापन