उत्तर प्रदेश: क्रेडिट कार्ड एजेंट की बातों में फंसा पॉलिटेक्निक छात्र, 44 हजार का नुकसान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा के सिकंदरा इलाके का रहने वाला पॉलिटेक्निक छात्र विशाल सिंह के क्रेडिट कार्ड से 44 हजार रुपए की शापिंग कर ली गई. छात्र विशाल सिंह का कहना है कि क्रेडिट कार्ड बनाने वाले एक एजेंट ने उनको कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर मोबाइल पर आया ओटीपी और सीवीवी पूछ लिया था। बैंक में सुनवाई नहीं होने पर थाना सिकंदरा में उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। छात्र विशाल सिंह की शिकायत के अधार पर पुलिस विवेचना कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार सिकंदरा इलाके का रहने वाला छात्र विशाल सिंह आरबीएस कालेज से पॉलीटेक्निक कर रहे हैं। छात्र विशाल सिंह ने पुलिस को बताया कि आरबीएल बैंक का एक क्रेडिट कार्ड उनके पास है। पिछले महीने बैंक का एजेंट उनके घर आया था। इस दौरान एजेंट ने दूसरा क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए उसे सलाह दी। इसके बाद विशाल ने एजेंट को मना कर दिया। विशाल ने एजेंट को कहा कि पहले से ही उनके पास एक क्रेडिट कार्ड हैं। नया कार्ड क्यों बनवाएं?
इसके बाद एजेंट ने कहा कि नया कार्ड लेने पर कोई चार्च नहीं लगेगा और 70 हजार लिमिट के साथ 50 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगेगा। इसके बाद छात्र विशाल सिंह ने नया कार्ड लेने के लिए तैयार हो गया।

जिसके बाद विशाल से कागजात लेकर एजेंट चला गया। कुछ दिन बाद विशाल के घर क्रेडिट कार्ड आया। विशाल का कहना है कि 8 अप्रैल के दिन एजेंट ने मोबाइल पर कॉल करके क्रेडिट कार्ड अपडेट करने की बात कही. इसके बाद सीवीवी और कार्ड का नंबर लिया और कुछ ही समय में मोबाइल पर ओटीपी आया तो एजेंट ने ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद जब छात्र विशाल सिंह ने क्रेडिट कार्ड चेक किया तो उनके खाते से 44,571 रुपये की शापिंग कर ली गई।

इसके बाद विशाल ने बैंक में शिकायत की तो कार्ड ब्लाक कर दिया। इसके बाद 10 मई के दिन विशाल ने सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने कहा कि जांच की जाएगी।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

AgraAgra Hindi Samacharagra latest newsagra newsagra news in hindiagra news updateagra policeagra today newsagra viral newsLatest Agra News in Hindi
विज्ञापन