लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर जातीय जनगणना शुरू करने के अभियान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने इस अभियान को एक ढोंग बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में लाभ पाने के लिए केवल ढोंग कर रही है. उस समय उन्होंने कुछ नहीं किया.
दरअसल उपमुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिसमें वह लिखते हैं कि सपा की जातीय जनगणना केवल एक ढोंग है. जब वह सरकार में थे तो वह मौनी बाबा बने रहते थे. लेकिन अब जब 2024 में चुनाव हैं तो चुनावी लाभ के लिए जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं. इस समय अखिलेश यादव ख़त्म हो रही समाजवादी पार्टी को बचाने के लिए अध्यक्ष पद किसी और को सौंप दें. वह आगे लिखते हैं कि अखिलेश यादव जातिगत न्याय की शुरुआत पहले संगठन से करें फिर ये बात करें।
बता दें, डिप्टी सीएम ने एक और ट्वीट कर लिखा है, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाल 2019 में यूपी के (सपा बसपा कांग्रेस रालोद ) भाजपा के खिलाफ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए किए गठबंधन से भी खराब होगा। जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 51 प्रतिशत वोट के साथ 64 सांसद दिए थे।’ गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी जल्द ही जातीय जनगणना को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू करेगी। यह अभियान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया जाएगा. 24 फरवरी से पांच मार्च तक पहले चरण में विभिन्न जिलों में संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।
दरअसल बिहार में समाजवादी पार्टी हमेशा से जातीय जनगणना का मुद्दा उठती रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने इसे अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया था. अब पार्टी इसे मुद्दा बनाकर ब्लॉकवार तरीके से अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत लोगों को समझाया जाएगा कि प्रदेश में इसकी जरूरत क्यों है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…