उत्तर प्रदेश: पुलिस स्मृति दिवस आज, शहीद पुलिसकर्मियों को किया गया याद

Police Memorial Day: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 21 अक्टूबर को शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर शहीदों को याद किया गया. वहीं एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने स्मृति दिवस के बारे में विशेष जानकारी देते हुए पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा का संकल्प दिलाया. पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन में शहीद पुलिस के जवानों को नमन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जवानों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य राज्यों के पुलिस जवानों द्वारा किए गए उनके बलिदान, त्याग को यादकर उनके सम्मान में रिजर्व पुलिस लाइन में उपस्थित अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उनको याद किया. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने पुलिस बलों के शहीद जवानों के त्याग, बलिदान पर प्रकाश डालते हुए पुलिस कर्मियों को संयमित होकर पूर्ण अनुशासन के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने की सलाह दी।

पुलिस स्मृति दिवस का बताया महत्व

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन दस वीर जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, जिन्होंने भारत के उत्तरी सीमा लद्दाख के हाॅटस्पिंग में 21 अक्टूबर सन् 1959 को समुद्र तल से करीब दस हजार फिट की ऊंचाई पर हिमाच्छादित जनहीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किए गए हमले को निष्प्रभावी कर अपने प्राणों की आहुति दी थी. हर साल 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश पुलिस बल के सदस्य विगत एक वर्ष में कर्तव्य पथ पर शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने हेतु स्मृति दिवस का आयोजन करते हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

martyrPolice Memorial DaytributesunnaoUnnao Newsup newsuttar pradeshउत्तर प्रदेशउन्नावउन्नाव समाचारपुलिस स्मृति दिवसयूपी समाचारशहीदश्रद्धांजलि
विज्ञापन