Inkhabar logo
Google News
उत्तर प्रदेश: काशी जाएंगे पीएम मोदी, काशी सांसद खेलकूद महोत्सव के समापन समारोह पर दे सकते हैं बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश: काशी जाएंगे पीएम मोदी, काशी सांसद खेलकूद महोत्सव के समापन समारोह पर दे सकते हैं बड़ी सौगात

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में दो दिवसीय दौरे पर काशी जा सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी काशीवासियों को बड़ी सुविधाओं की सौगात दे सकते हैं. प्रधानमंत्री इस बार फुलवरिया फोरलेन सहित दर्जन भर परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित एवं शिलान्यास वाली परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय से संकेत मिलने के बाद प्रशासन आगमन की तैयारियों के लिए जुट गया है. इसकी जिम्मेदारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही उच्च जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों को दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक 16 अक्तूबर से शुरू होने वाली काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 5 नवंबर को प्रस्तावित है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र जा सकते हैं. इस बार कमच्छा स्थित भिनगाराज अनाथालय का जीर्णोद्धार, रामनगर में बाल संरक्षण गृह, बाल सुधार गृह का निर्माण, रामनगर में वृद्ध, विधवा महिलाओं का आश्रय केंद्र और कई सड़कों का चौड़ीकरण के काम का शिलान्यास की तैयारी है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Latest Varanasi News in HindiPM Modi in VaranasiPm modi live in varanasipm modi schedule in varanasipm modi varanasi visit schedulePM Modi Visit in VaranasiVaranasi Hindi SamacharVaranasi Newsvaranasi news in hindivaranasi news live todayvaranasi news live today video
विज्ञापन