लखनऊ: मेरठ की बेटी जिसने संघर्ष से सफलता के मुकाम को छुआ है, ये कहानी चाय और मिठाई बेचने वाले की बेटी शिखा शर्मा की है. लोगों को मुंह मीठा करने वाले पिता की बिटिया आज पापा का मुंह मीठा करा रही है. बेटी शिखा शर्मा का कहना है कि आर्थिक स्थिति चाहे जैसी भी हो लेकिन दिल में होसला हो तो कुछ भी असंभव नहीं। उत्तर प्रदेश के मेरठ की बेटी शिखा शर्मा यूपी पीसीएस परीक्षा में चयनित हुई हैं.
पिता शंकरदत्त शर्मा करीब तीस साल से अपनी दुकान पर चाय और मिठाई बेचते है. बेटियों को पढ़ाने में हमेशा सपोर्ट की है और भले ही पिता को कितनी कठिनाइयां क्यों ना हो फिर भी अपनी बेटियों की हर ख्वाहिश पूरी करने में किसी तरह की कमी महसूस नहीं होने दी. शिखा शर्मा अक्सर कविताएं लिखती है और वो कहती है कि कठिनाईयों से अगर हार जाऊं तो वो इंसान नहीं हूं मैं, जिस दिन थम जाऊं और हार जाऊं समझो ज़िन्दा नहीं हूं मैं, है हौसलों की अभिलाषा, थमना मुझे नहीं आता, आसमान तक सीमिति रहूं वो परिंदा नहीं हूं मैं।
मेरठ की रहने वाली बेटी शिखा शर्मा का चयन जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरणअधिकारी के रूप में हुआ है. शिखा शर्मा का भाई हॉकी प्लेयर अंकित कुमार की प्रेरणा से तैयारी करने में सफलता मिली है. शिखा कहती हैं कि सही तरीके से तैयारी की जाए तो कामयाब होने में किसी तरह की रुकावट नहीं हो सकती है. गुरु ऋतु भारती, राजेश भारती को शिखा शर्मा अपनी सफलता का श्रेय देती हैं. शिखा कहती हैं कि उन्होंने मेरठ के अमात्य इंस्टीट्यूट के सर राजेश भारती और ऋतु भारती ने तैयारी करने में उन्हें पूरा गाइडेंस किया। शिखा शर्मा रैंक बढ़ाने के लिए अभी और एग्जाम देंगी. इस दौरान शिखा शर्मा को कई बार असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने हौसले को कायम रखा. मेरठ के टीपी नगर की रहने वाली शिखा शर्मा ने महावीर शिक्षा सदन से हाईस्कूल से निकलने के बाद बीके माहेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज से इंटर की. इसके बाद डीएन कॉलेज से बीएससी करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…