Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मरीजों को होगा बड़ा फायदा, आनलाइन अपनी ब्लड रिपोर्ट को कर सकेंगे डाउनलोड

लखनऊ: मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. अब इसी में अस्पताल मरीजों को ब्लड टेस्ट की ऑनलाइन रिपोर्ट देने की सुविधा देने जा रहा है. 75 सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगा है. जोकि अभी तक […]

Advertisement
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मरीजों को होगा बड़ा फायदा, आनलाइन अपनी ब्लड रिपोर्ट को कर सकेंगे डाउनलोड

Mohd Waseeque

  • May 8, 2024 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. अब इसी में अस्पताल मरीजों को ब्लड टेस्ट की ऑनलाइन रिपोर्ट देने की सुविधा देने जा रहा है. 75 सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगा है. जोकि अभी तक रोगियों को जांच रिपोर्ट लेने के लिए भी अस्पताल जाना पड़ता था. रोगियों को अब मोबाइल पर यह रिपोर्ट मिल जाएगी. इस रिपोर्ट को मरीज अब एक दिन में ही डॉक्टर को दिखा सकेंगे.

पहले से ही कई अस्पतालों में ये सुविधा है उपलब्ध

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल, लोकबंधु, सिविल अस्पताल, झलकारी बाई, रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल, ठाकुरगंज जिला अस्पताल और राम सागर मिश्रा अस्पताल में मरीजों को ऑनलाइन जांच रिपोर्ट आनलाइन मिल जाती है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 सरकारी अस्पतालों, सेंट्रल यूपी के सात और पश्चिमी यूपी के 31 सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है.

मोबाइल पर रिपोर्ट आने से बचेगा समय:

इस मामले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा का कहना है सरकारी अस्पताल में लैब जांच की रिपोर्ट एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर उपलब्ध कराने की सुविधा से बहुत से मरीजों और उनके परिवारवालों को सहायता मिलेगी. जिसमें उनका समय बचेगा और दोबारा सिर्फ रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल में लाइन लगना होगा. प्रदेश में 75 अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की गई है और हमारा प्रयास रहेगा की अन्य हॉस्पिटल में भी शुरू की जाए

मोबाईल पर रिपोर्ट तैयार होने का मिलेगा मैसेज

अब आपके सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर अगर कोई जांच लिखते हैं तो ब्लड सैम्पल देने के लिए सरकारी लैब जाते हैं. लैब में जैसे ही आप सैम्पल देंगे, आपका नाम व मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लिया जाएगा. जब जांच रिपोर्ट तैयार हो जाएगी तो आपको रिपोर्ट तैयार होने का मैसेज और फिर रिपोर्ट का लिंक भेजा जाएगा, जिसे आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की यह दरगाह है भाईचारे की मिसाल, जहां हिंदू और मुसलमान साथ खेलते हैं होली

Advertisement