Advertisement

उत्तर प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से एक श्रमिक की मौत, 12 झुलसे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 झुलस गए. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार शाम कुछ मजदूर हल्की बारिश में तालाब की खुदाई का काम कर रहे थे तभी यह घटना हुई है। क्या है पूरा मामला? […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से एक श्रमिक की मौत, 12 झुलसे
  • June 25, 2023 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 झुलस गए. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार शाम कुछ मजदूर हल्की बारिश में तालाब की खुदाई का काम कर रहे थे तभी यह घटना हुई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के पोराई कलां में बीते शनिवार शाम कुछ मजदूर हल्की बारिश में तालाब की खुदाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 12 लोग झुलस गए. इस घटना में पोराई खुर्द गांव के रहने वाले 60 वर्षीय दासी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 60 वर्षीय चनरमा, 56 वर्षीय कन्हैया राजभर, 53 वर्षीय सीता, 52 वर्षीय किरन, 50 वर्षीय कृपा, 45 वर्षीय अनीता, 42 वर्षीय कमला, 40 वर्षीय चंद्रजीत, 42 वर्षीय लीलावती, 42 वर्षीय रेखा, 38 वर्षीय दुर्गावती और 36 वर्षीय सुनीता गंभीर रूप से आकाशीय बिजली से झुलस गए. वहीं सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा

इस बात की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे. वहीं मृतक दासी के परिजनों को उनकी मृत्यु के बारे में जानकारी देने के बाद दैवीय आपदा निधि से चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement