लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली-मथुरा हाईवे पर रविवार रात सड़क हादसे में बरेली जिले के विशारतगंज क्षेत्र के रहने वाले कांवड़िये की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कांवड़िया कछला घाट से गंगाजल भरकर बरेली के विशारतगंज वापस लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, इसमें बाइक सवार एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया।
वहीं मृतक कांवड़ यात्री की पहचान बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र के चंजरी बालकिशन गांव के रहने वाले रामबिलास के पुत्र जोगराज के रूप में हुई है. जोगराज अपने गांव के कांवड़ियों के साथ बीते रविवार को कछला घाट जल भरने के लिए आया था. देर रात जल भरने के बाद वह बरेली जा रहा था. इसी दौरान बरेली-मथुरा हाईवे पर अज्ञात वाहन जोगराज की बाइक में टकरा गई. इसमें जोगराज और उसकी बाइक पर सवार एक अन्य कांवड़िया बुरी तरह से घायल हो गया। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां जोगराज की मौत हो गई.
इसके अलावा बरेली जिले में और भी सड़क हादसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि रात से लेकर अब तक अलग-अलग सड़क हादसों में 15 कांवड़िये घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें :-
कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव
नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…