लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पांच दिन की बच्ची की धूप में रखने से मौत हो गई. वहीं परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची को धूप में रखा था. बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में विरोध किया तो डॉक्टर वहां से भाग गए. वहीं मैनपुरी के सीएमओ डॉ आरसी गुप्ता के निर्देश पर प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया है.
यह मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के भुगाई गांव का है, यहां के रहने वाले विमलेश कुमार की पत्नी रीता ने शहर के राधारमण रोड पर स्थित सांईं अस्पताल में पांच दिन पहले ऑपरेशन के माध्यम से एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची को कुछ दिक्कत थी तो डॉक्टर ने बच्ची को आधा घंटा धूप में रखने की सलाह दी थी.
परिजनों के मुताबिक उन्होंने मासूम बच्ची को 11.30 बजे अस्पताल की छत पर धूप खाने के लिए रखा था, लेकिन तेज धूप तेज होने की वजह से कुछ ही देर में मासूम की हालत बिगड़ गई. करीब 12 बजे परिजन उसे उठाकर नीचे ले आए और इसके थोड़ी देर बाद बच्ची की मौत हो गई. जन्म के चंद दिनों बाद ही बच्ची को खोने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े-
कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…