Advertisement

उत्तर प्रदेश: बारिश में मकान गिरने से मां-बेटी की मौत, पति घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश होने की वजह से एक मकान की छत गिर गई. इसमें एक महिला और उसकी 6 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति बुरी तरह घायल हो गया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: बारिश में मकान गिरने से मां-बेटी की मौत, पति घायल
  • July 9, 2023 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश होने की वजह से एक मकान की छत गिर गई. इसमें एक महिला और उसकी 6 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति बुरी तरह घायल हो गया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने रविवार सुबह 10 बजे के बाद दी है।

उप जिलाधिकारी परमानंद झा ने क्या कहा?

वहीं इस संबंध में उप जिलाधिकारी परमानंद झा ने रविवार को बताया कि नियाजुरा गांव में 3 बजे के बाद तेज बारिश के कारण घर की छत गिरने से 26 वर्षीय कविता और उसकी 6 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति अक्षय कुमार का हालत गंभीर है. उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने ये भी कहा कि शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुआवजा देने का ऐलान किया

आगे ये भी कहा कि इस तरह के हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजन को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा घायलों और मकान क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा भी दिया जाएगा।

तेलंगाना: राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन बोलीं- गर्भवती महिलाएं करें सुंदरकांड का पाठ, पैदा होंगे स्वस्थ बच्चे

Advertisement