लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के हजरतगंज थाना क्षेत्र में बीते बुधवार शाम के वक्त एक मोबाइल व्यापारी को बीच सड़क पर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. इसके बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय लोग नजदीकी सिविल अस्पताल ले गए जहां घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जहां गोली चली है वहां से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित मुख्यमंत्री आवास है।
घायल व्यक्ति की पहचान गोमतीनगर थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव के रहने वाले प्रमोद गुप्ता के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रमोद गुप्ता हजरतगंज के नरही बाजार में मोबाइल का कारोबार करता है। इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही बाजार में प्रमोद पाल गुप्ता नाम के एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई है और वह मोबाइल का दुकान करता है. वहीं 40 वर्षीय घायल प्रमोद पाल का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। ट्रामा में घायल प्रमोद पाल के परिवारजन मौजूद हैं और परिवारजन के बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
इस संबंध में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि फ़र्ज़ी एनकाउंटर वाली सरकार बताए कि ‘तमंचे की आपूर्ति’ कहां से हो रही है, जो गोलीबारी की घटना के रूप में मुख्यमंत्री के आवास के पास तक पहुंच गई है।
वहीं अखिलेश यादव के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि यादव भैया यह बात आप अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूछें वही बेहतर बता सकते हैं क्योंकि आजम खान से लेकर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी तक तो आपके ही पार्टी से जुड़े हैं, तो आज भी उनके चमचे गुर्गे बता देंगे कि हथियार, तमंचे और गोलियों की आपूर्ति कहां से होती है, कहां बनता है, कहां बिकता है और कितने में बिकता है!
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…