Advertisement

उत्तर प्रदेश: राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा इस्तीफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज इस्तीफा दे दिया है. मंत्री खटीक ने पत्र के जरिए इस्तीफा भेजा है। उन्होंने चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि मेरे आदेशो की कोई सुनवाई नहीं होती है और दलित होने के कारण मेरी […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा इस्तीफा
  • July 20, 2022 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज इस्तीफा दे दिया है. मंत्री खटीक ने पत्र के जरिए इस्तीफा भेजा है। उन्होंने चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि मेरे आदेशो की कोई सुनवाई नहीं होती है और दलित होने के कारण मेरी अनदेखी की जारी है।

दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा

बता दें कि योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक ने आज चिट्ठी लिखकर गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे दिया है। राज्य मंत्री दिनेश खटीक तबादलों को लेकर नाराज चल रहे है. उन्होने आरोप लगाया है कि मेरे फैसलो पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं उन्होने कहा कि दलित होने के कारण मेरी अनदेखी की जारी है.

चिट्ठी में लगाए ये 5 आरोप

1.बैठक की सूचना की कोई जानकारी नहीं मिलती
2. दलित समाज से हूं, इसलिए मुरी बात को अधिकारी नहीं सुनते
3. ट्रांसफर और नमामि गंगे योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है
4. प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग ने फोन काट दिया
5. विभागाध्यक्ष किसी सवाल का जवाब नहीं देते

यह है नाराजगी की वजह

बता दें कि मंत्री दिनेश खटीक, योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी राज्य मंत्री थे. इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ जलशक्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली. खबरों के अनुसार दिनेश खटीक इस बात से नाराज हैं कि विभाग के अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे थे.

दरअसल, दिनेश खटीक की नाराजगी उस वक्त सामने आई जब सीएम योगी की अध्यक्षता में काबीना की बैठक होनी थी. इस बैठक में दिनेश खटीक नहीं पहुंचे. खबर ये भी है कि बीते दिनों विभाग में हुए तबादलों को लेकर भी तनातनी थी जिसमें राज्यमंत्री दिनेश खटीक की बात नहीं मानी गई थी. पिछलें दिनों दिनेश खटीक खुद एक मामले में शिकायत करने थाने पहुंचे थे. जहां पर पुलिसकर्मी के साथ उनका कथित तौर पर विवाद हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार दिनेश खटीक ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली जिससे वह नाराज थे.

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान

Advertisement