Uttar Pradesh: लखनऊ। मौजूदा समय में योगी सरकार सभी मदरसों का सर्वे करने में लगी हुई है, फिर चाहे वह मान्यता प्राप्त हों या निजी चंदे पर चलते हों। इसी सर्वे को लेकर बसपा सुप्रीमों एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। मायावती ने यूपी सरकार […]
लखनऊ। मौजूदा समय में योगी सरकार सभी मदरसों का सर्वे करने में लगी हुई है, फिर चाहे वह मान्यता प्राप्त हों या निजी चंदे पर चलते हों। इसी सर्वे को लेकर बसपा सुप्रीमों एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। मायावती ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के पक्ष में खड़े होते हुए योगी आदित्यनाथ समेत कांग्रेस को भी निशाने पर लिया है।
मायावती ने कहा कि मदरसों या स्कूलों पर सर्वे का काम स्टाफ वेतन एवं मान्यता को लेकर किया जाता है, क्या योगी सरकार जिन मदरसों पर सर्वे कर रही है उन्हें मान्यता देकर उनके लिए बजट सुनिश्चित करेगी। इस ट्वीट में मायावती ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि बसपा सरकार ने लगभग 100 मदरसों को यूपी बोर्ड की सूची मेें शामिल किया था, क्या योगी सरकार भी इन मदरसों को यूपी बोर्ड की सूची में शामिल करेगी।
बता दें कि इस सर्वे के दौरान लगभग 7500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त सूची मे हैं, जो कि निजी खर्चो एवं चन्दे पर चल रहे हैं। जिनका बोझ सरकार के कंधों पर न होकर आमजन ने स्वयं ही इनकी ज़िम्मेदारी ले रखी है। जिससे गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करवाई जा सके।
इस दौरान मायावती ने योगी सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने मदरसा आधुनिकीकरण के नाम पर मदरसे के बच्चों को ड्राइविंग, कारपेंटर, मैकेनिक आदि की ट्रेनिंग के जरिए मदरसों का अपमान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य भर में सरकारी स्कूलों के हालात किसी से भी छिपे नही हैं। यदि मदरसे अपना भार सरकार के कांधों पर नहीं डालना चाहते तो सरकार को उसमें क्या आपत्ति है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव