Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत, 5 घायल

Uttar Pradesh: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत, 5 घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गंगोड़ा जट गांव के पास एक पटाखा फैक्ट्री में आज यानी 19 मई को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग झुलस गए. पुलिस के मुताबिक इस बात की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत […]

Advertisement
Bijnor fire news
  • May 19, 2024 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गंगोड़ा जट गांव के पास एक पटाखा फैक्ट्री में आज यानी 19 मई को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग झुलस गए. पुलिस के मुताबिक इस बात की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं शहर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने इस संबंध में बताया कि गंगोड़ा जट गांव के पास एक पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह 8:30 बजे अचानक आग लग गई और कुछ ही समय में आग ने उग्र रूप ले लिया. यहां बारूद में हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल गया.

आग बुझाने में सथानीय लोगों ने की मदद

अधिकारी ने आगे बताया कि स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी हल्दौर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मौजूद स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया.

एक की हुई मौत

इस संबंध में एएसपी ने बताया कि हादसे के दौरान फैक्ट्री में 6 लोग मौजूद थे. फैक्ट्री में आग लगते ही ये सभी बाहर की तरफ भागे. इस दौरान सभी छह लोग झुलस गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां 35 वर्षीय अमित को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि किस वजह से अग लगी है पुलिस इसकी की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement