उत्तर प्रदेश: बलिया में हुआ बड़ा हादसा, खेलते-खेलते गई बच्चे की जान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा गांव में हुई, जहां दीवार के मलबे में दबकर चार साल के एक बच्चे की जान चली गई। दूसरी घटना नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार कला गांव में हुई, जहां तीन वर्षीय बच्चा नाले में गिरकर अपनी जान गंवा बैठा।

अचानक गिरी दीवार

पहली घटना सोमवार सुबह की है, जब बांसडीह क्षेत्र के मंगलपुरा गांव में अरविंद पासवान का चार वर्षीय बेटा अयांश अपने घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पड़ोस के एक पुराने मकान की दीवार के पास चला गया। वहीं अचानक दीवार अयांश के ऊपर गिर गई, जिससे वह मलबे में दब गया। दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से अयांश को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल अयांश को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खेलते-खेलते अचानक हुआ हादसा

दूसरी घटना रविवार को नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार कला गांव में हुई। इस दौरान बबलू का तीन वर्षीय बेटा कल्लू उर्फ गोलू खेलते समय खुले नाले के पास पहुंच गया। वहीं खेलते-खेलते अचानक उसका पैर फिसला और वह नाले में जा गिरा। परिवार वालों ने बच्चे को काफी देर तक खोजा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। कुछ समय बाद किसी की नजर नाले में गिरे बच्चे पर पड़ी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी, और बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों मामलों में उचित कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत में मिला मंकीपॉक्स का पहला क्लेड-1 स्ट्रेन का मरीज, विदेश यात्रा कर भारत लोटा था

Tags

" Ballia News"Ballia AccidentBallia accident NewsBallia accident News Hindiinkhabartwo children deadup newsup policeuttar pradesh news
विज्ञापन