यूपी के शाहजहांपुर में एक सरकारी स्कूल में महात्मा गांधी की मूर्ति का रंग भगवा पेंट होने से विवाद हो गया. कांग्रेस पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के मुताबिक, मूर्ति पर दो साल पहले पेंट किया गया था जो भगवा नहीं बल्कि पीला रंग है.
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सरकारी स्कूल में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति पर भगवा रंग होने की वजह से विवाद पैदा हो गया. कांग्रेस पार्टी ने इस सबके पीछे भाजपा का हाथ बताया है. कंग्रेस जिला अध्यक्ष ने जिले के डीएम अमित त्रिपाठी को इस मामले में जल्दी कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है. वहीं जिला प्रशासन का इस मामले में कहना है कि मूर्ति का रंग भगवा नहीं बल्कि पीला है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि जानकारी लगने के बाद उन्होंने वहां के ब्लॉक अध्यक्ष को स्कूल में जांच के लिए भेजा. जहां उसने पाया कि मूर्ति को भगवा रंग से पेंट किया गया है. कौशल मिश्रा ने आगे कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष ने भगवा रंग में मूर्ति के कई फोटो भी लिए थे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस पूरे मामले के पीछे सत्ताधारी पार्टी का हाथ है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने कहा कि इस बारे में दिल्ली और लखनऊ में बैछे पार्टी नेताओं को बता दिया गया है. उन्होंन बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा यह सब वर्तमान में चल रहे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कर रही है. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने इस मामले में कहा कि जांच करने के बाद सामने आया कि मूर्ति का रंग भगवा नहीं बल्कि पीला है और यह पेंट मूर्ति पर दो साल पहले किया गया था.
प्रशासन के मुताबिक, दो साल पहले मूर्ति के मरम्मत के तौर पर सरकारी स्कूल प्रिसिंपल ने पेंट करवाया था. उस दौरान मूर्ति को हल्के पीले रंग से पेंट कर दिया गया था. वहीं प्रशासन के बयानों पर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर ऐसा मामला होता तो काफी पहले चर्चाओं में आ जाता. फिलहाल जिला अधिकारी ने एसडीएम को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
यूपी के मेरठ में दलित युवक की पिटाई, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को गाली दिलाई और वीडियो बनाया
राजस्थानः राजसमंद में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति, पुलिस ने दर्ज किया मामला