लखमऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा क्षेत्र में एक पुराने आवास तोड़ने के दौरान लिंटर गिरने से पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति मौत हो गई. जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करने […]
लखमऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा क्षेत्र में एक पुराने आवास तोड़ने के दौरान लिंटर गिरने से पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति मौत हो गई. जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकबड़ा क्षेत्र के बड़ा मंदिर सैनियो वाला मुहल्ला निवासी राजकुमार किसान के आवास में बीते कुछ दिनों से तोड़फोड़ की जा रही थी। सोमवार रात करीब 10 बजे के बाद तोड़फोड़ के दौरान अचानक लिंटर टूटकर गिर गया. इसमें सुमित, राहुल, मोहित, राजकुमार और कुंवरसेन बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला।
इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. वहीं उपचार के लिए सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां कुंवरसेन की मौत हो गई. वहीं इस संबंध में सीओ हाईवे महेश चंद्र गौतम ने बताया कि लिंटर गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 बुरी तरह से घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Monsoon Session 2023: खरगे ने की मणिपुर सीएम को बर्खास्त करने की मांग, PM मोदी के बयान पर उठाए सवाल