Advertisement

उत्तर प्रदेश: विभिन्न स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक किशोर सहित 4 लोगों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विभिन्न स्थानों पर बीते शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 6 वर्षीय बालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से झुलस गए जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए त्वरीत भेज दिया गया। क्या पूरा […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: विभिन्न स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक किशोर सहित 4 लोगों की मौत
  • June 25, 2023 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विभिन्न स्थानों पर बीते शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 6 वर्षीय बालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से झुलस गए जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए त्वरीत भेज दिया गया।

क्या पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रावटसगंज थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के रहने वाले राजेश यादव के 13 वर्षीय पुत्र विकास यादव बीते शनिवार को गांव के ही सिवान में मवेशी चराने गया था. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए विकास एक पेड़ के पास चला गया और अचानक उसके पास अकाशीय बिजली गिरने से विकास की मौत हो गई. इस बात की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। वहीं माची थाना क्षेत्र के बाकी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 32 वर्षीय सीमा यादव पत्नी जिलाजीत यादव की मौके पर मौत हो गई।

तीसरी और चौथी घटना

वहीं तीसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र में हुई है. यहां बरवाटोला के रहने वाले अनिल के 6 वर्षीय पुत्र शनिवार की शाम के वक्त घर के निकट एक बगीचे में गया था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वही चौथी घटना बभनी थाना क्षेत्र की है. यहां पर सास और बहू घर के बाहर कोई काम कर रही थी. तभी आकाशीय बिजली गिरने से 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि बहू उर्मिला बुरी तरह से झुलस गई।

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र का बड़ा कदम, राज्यपाल की अगुवाई में शांति समिति का हुआ गठन

Advertisement