Advertisement

उत्तर प्रदेश: कच्ची दीवार गिरी, दबकर मासूम की मौत, दो घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मालपार गांव में कच्ची दीवार गिरने से एक मासूम की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए. वहीं इलाज के लिए दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम पहुंचे और मौका मुआयना किया। साथ […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: कच्ची दीवार गिरी, दबकर मासूम की मौत, दो घायल
  • July 18, 2023 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मालपार गांव में कच्ची दीवार गिरने से एक मासूम की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए. वहीं इलाज के लिए दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम पहुंचे और मौका मुआयना किया। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालपार गांव के रहने वाले नंदलाल राजभर का कच्चा मकान है. बताया जा रहा है कि मिट्टी की दीवार पर टिन डालकर वह अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार देर रात इसी कच्ची मकान में पूरा परिवार सो रहा था। रात 11 बजे से पहले अचानक मिट्टी की दीवार गिर गई. इसमें तरवां थाना क्षेत्र के हरदशई रामपुर निवासी गोविंद राजभर के 10 वर्षीय पुत्र अंश राजभर, गुड्डू की10 वर्षीय पुत्री रागिनी, बरखू की 55 वर्षीय पत्नी दुर्गावती मलबे में दब गए।

इसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक अंश राजभर की मौत हो चुकी थी। वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूरी जानकारी ली। वहीं दोनों घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह को देने होंगे वॉयस सैंपल , इस मामले में नोटिस जारी

Advertisement