Advertisement

फिर शर्मसार हुई खाकी! बीच सड़क पर सिपाहियों में चले लात-घूंसे

जालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक बार फिर खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, जिले में एक सिपाही और एक होमगार्ड में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. काफी देर तक दोनों में जमकर मारपीट चली, लड़ते हुए दोनों सड़क किनारे जमीन पर भी जा […]

Advertisement
फिर शर्मसार हुई खाकी! बीच सड़क पर सिपाहियों में चले लात-घूंसे
  • September 5, 2022 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक बार फिर खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, जिले में एक सिपाही और एक होमगार्ड में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. काफी देर तक दोनों में जमकर मारपीट चली, लड़ते हुए दोनों सड़क किनारे जमीन पर भी जा गिरे. वहीं एसपी जालौन ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए होमगार्ड को वापस भेज दिया है, जबकि सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का है, सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार पीआरवी की गाड़ी पर तैनात थे और यहीं दोनों के बीच बहस हो गई. दरअसल, 28 अगस्त को शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हो गया और देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में बीच सड़क पर मारपीट होने लगी. जूते, लात और घूंसे चलने लगे, पीआरवी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया.

सिपाही निलंबित

जिस दौरान होमगार्ड और सिपाही में मारपीट हो रही थी उसी समय वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने दोनों का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी जालौन रवि कुमार ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पर कार्रवाई कर दी, वहीं इस मामले में एसपी ने बताया कि सिपाही धर्मवीर सिंह को निलंबित किया गया है, जबकि होमगार्ड को वापस भेज दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और होमगार्ड के खिलाफ जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा गया है.

 

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement