लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में समाजवादी पार्टी के दिवंगत सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के घर पहुंचकर उनके परिवार को आश्वासन दी है. उन्होंने कहा है कि डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की सियासी विरासत को उनका परिवार संभाले और आगे बढ़ाए, पार्टी उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका तो परिवार नहीं है. आप लोग तो परिवार वाले हो और उनको वोट मत देना, भारतीय जनता पार्टी से कहो कि वह परिवार वालों से वोट न मांगे, उन्होंने भाजपा 400 पार का लक्ष्य पर कहा कि उनका मिशन 400 हार का है. मुसलमानों के लिए प्लान पर जब अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल बाबा साहब के संविधान को बचाने का है, क्योंकि सभी के लिए संविधान सामान्य है. इस बार चुनाव संविधान को न मानने वालों और संविधान पर चलने वालों के बीच होने जा रहा है. हमें पूरा यकीन है कि देश की जनता संविधान बचने वालों के साथ खड़ी रहेगी।
अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की आगामी बैठक में जाने के सवाल पर कहा कि हमारा काम पूरा हो गया और टिकट का बंटवारा हो चुका है, अब हमें उम्मीदवार तय करने दो. अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि यह लोग इतने घबराए हुए हैं कि अगर इन्हें पता चल जाए कि विस्तार करने से वोट मिल जाएगा तो यह दोबार विस्तार भी कर देंगे. अगर इन्हें यह पता लग जाए कि पत्रकार साथी को मंत्री बनने से दो लोकसभा जीत जाएंगे तो उस पत्रकार साथी को ही यह मंत्री बन देंगे. ये मंत्री जनता की सेवा करने के लिए नहीं बल्कि जनता से वोट लेने के लिए बने हैं।
Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण
आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का…
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की सदस्यता पर संकट गहरा सकता है।…
संसद में देश की स्वास्थ्य नीति पर बहस हो रही थी, जहां लोगों के स्वास्थ्य…
रूस में हाल ही में एक नया कानून पास किया गया है, जिसके तहत अदालतों…
तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले ही अपना चुनावी दांव चल दिया है. तेजस्वी यादव…
'अंबेडकर स्कॉलरशिप' की घोषणा करते हुए AAP सरकार ने वादा किया है कि अगर दिल्ली…