Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: मवन नाले का बांध टूटने से सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद, डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

Uttar Pradesh: मवन नाले का बांध टूटने से सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद, डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील से होकर गुजरने वाली मवन नाले का बांध भड्सर गांव के पास टूट गया. जिससे किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हो गई.

Advertisement
Kushinagar news
  • July 6, 2024 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील से होकर गुजरने वाली मवन नाले का बांध भड्सर गांव के पास टूट गया. जिससे किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हो गई. अब गांव तक मवन नाले का पानी पहुच गया जिसमें हजारों परिवार प्रभावित है. दो दिनों से बांध टूट रहा था, लेकिन अबतक प्रसासन इससे बेखबर रहा. मवन नाले का बांध टूटने के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा प्रसासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

रिपोर्ट के मुताबिक कुशीनगर में मवन नाले के बांधों की अनदेखी का खामियाजा आज गाँववालों को आफत बनी हुई है. कप्तानगंज तहसील से होकर गुजरने वाले मवन नाले का मुख्य काम इलाके से बरसात का पानी निकाल है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इसपर ध्यान न देने की वजह से इलाके के लिए अब आफत बनी हुई है. नतीज़न मवन नाले की वर्षो से मरम्मत न होने के कारण भड्सर खास और भड्सर नारायण के बीच करीब 30 फिट बांध टूट गया, जिससे किसानों की हजारों एकड़ फसल डूब गया.

क्या बोले किसान

इस संबंध में भड्सर खास निवासी राजू ने बताया कि आज से करीब 6 साल पहले मवन नाल की मरम्मत हुई थी, उसके बाद से किसी ने नही कराया, जिसके चलते मवन नाला भर चुका है और उसके बांध भी कमजोर हैं, लेकिन किसी जिम्मेदार को इसकी कोई परवाह नहीं थी जिसके कारण आज पूरा इलाका पानी में डूब गया है. इसका सबसे बड़ा कारण जिम्मेदारों द्वारा मवन नाले की समय पर मरम्मत न करना है. इस बाढ़ के पानी से अब हजारों परिवार प्रभावित हैं.

Also read…

राशिफल: आज इन राशियों के लोग रहें सावधान, हो सकता है नुकसान

Advertisement