लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सूबे के सुलतानपुर का नाम कुशभवनगर करने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के अनुरोध के बाद राज्यपाल नाईक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. इस पत्र में राम नाईक ने योगी आदित्यनाथ से बताया कि 25 मार्च को शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर ”सुल्तानपर इतिहास की झलक” नामक किताब और ज्ञापन सौंपा है.
राजपुताना फाउंडेशन के ज्ञापन अनुसार, प्रतिनिधिमंडल का राज्यपाल और राज्य सरकार से अनुरोध है कि सुलतानपुर के प्राचीन इतिहास के उल्लेख के साथ जिले को हेरिटेज सिटी में शामिल किया जाए. इसके साथ ही इसका नाम बदलकर प्राचीन नाम कुशभवनपुर कर दिया जाएगा.
राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को किताब और ज्ञापन के साथ समुचित कार्यवाही की अपेक्षा भी की है. पत्र में राज्यपाल ने लिखा है कि किताब के आधार पर ठीक कार्यवाही की जाए. आपको बता दें कि राज्य के राज्यपाल लोगों से मिली ज्ञापनों को सरकारी कार्यवाही के लिए भेजते हैं.
इस मामले में भाजपा विधायक देवमणि ने इस मामले में तर्क देते हुए कहा है कि सीता मां यहीं ठहरी थीं, उनकी याद में यहां एक सीताकुंड घाट भी है. इसके साथ ही सुल्तानपुर के गजेटियर में भी शहर का नाम कुशभवनपुर था. हालांकि जब मुगल शासक आए तो इसका नाम बदल दिया गया. ऐसे में शहर के पुराने नाम से जहां गर्व की अनुभूति होगी, वहीं शहर का सांस्कृतिक महत्व भी जरूर बढ़ेगा.
आपको बता दें कि फैजाबाद के अयोध्या और इलाहाबाद के प्रयागराज करने के बाद सुल्तानपुर जिले के नाम बदलने की मांग काफी दिनों से उठ रही थी. इसी को लेकर सुल्तानपुर नगरपालिका में एक प्रस्ता भी पास कराया गया जा चुका है.
सुल्तानपुर के लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि ने इस जिले के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था. विधायक का कहना है कि अयोध्या जिले से जुड़े सुल्तानपुर को भी भगवान राम के पुत्र कुश ने बसाया था और पौराणिक कथाओं में इस जगह को कुशभवनपुर नाम से जाना जाता था. इसलिए जल्द ही सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर रख दिया जाए.
नितीश ने जब शतक लगाया तो टीम इंडिया मुश्किल में थी. शतक के बाद नीतीश…
दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला को प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक…
काशी और मथुरा को दूसरी जगह देने के मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद के बयान…
जहां खूब बर्फबारी होती है. नए साल में भी बड़ी संख्या में पर्यटक ऐसी जगहों…
मीडिया के मुताबिक 12वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में रजत दलाल ने पहला स्थान…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक युवक अपनी भतीजी…