लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वारदात सामने आई है. यहां एक युवती के साथ रील बनाने के दौरान हादसा हो गया. दरअसल वह अपनी बहन के साथ नदी किनारे रील बनाने के लिए गई थी, जहां उसका पैर फिसला और वह एक पल में नदी में जा गिरी. हालांकि जब पुलिस को सूचना मिली तो, पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढा जा रहा है.
बता दें कि घटना बीबीडी थाना इलाके के इंदिरा नहर की बताई जा रही है. ये युवती विकास नगर की रहने वाली थी, जिसका नाम मनीषा था और उसकी उम्र महज 19 साल थी. जानकारी के मुताबिक, मनीषा को रील बनाने का शौक था, जिन्हें वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया करती थी. इसी क्रम में वह अपने कुछ दोस्तों और बहनों के साथ इंदिरा नहर के पास गई हुई थी.
वहीं नहर के किनारे पहुंचकर मनीष रील बनाना शुरु कर दी थी. इस खबर के बाद उसके कुछ रील भी देखने को मिले हैं, जो कि इसी नदी के पास बनाए गए हैं. मनीषा ने यहां एक के बाद एक रील्स शूट की थी. इस दौरान उसने दूसरी युवती के साथ भी वीडियो बनाया था. जैसे ही मनीषा अकेले वीडियो बनवाने लगी, कुछ ही पल में वह नदी के किनारे जा पहुंची.
वहीं मनीषा को डूबता हुआ देखकर उसके बहनों और दोस्तों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान वहां चीख पुकार सुनकर वहां के स्थानीय लोग पहुंचे. बता दें कि जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर आ गई. हालांकि पुलिस की टीम ने छानबीन की , लेकिन मनीषा का कुछ भी पता नहीं चल पाया, जिसके बाद पुलिस वहां गोताखोरों को बुलाई है. वहीं गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश की जा रही है. फिलहाल मनीष के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका हैं.
ये भी पढ़ें: पति की इस हरकत से तिलमिला उठी दुल्हन, शादी के अगले दिन ही मांगा तलाक
ये भी पढ़ें: Noida में बीच सड़क पर भिड़ीं 4 लड़कियां, इनकी लड़ाई देखकर आप हो जाएंगे दंग, देखें वीडियो
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…