गाजियाबाद: यूपी पुलिस सूबे में अपराधियों को जड़ से मिटाने के मिशन पर जुटी हुई है. दरअसल देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के जिले गाजियाबाद से पुलिस और बदमाशों के बीच हुए तीन मुठभेड़ के मामले सामने आए हैं. पहली मुठभेड़ गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में हुई जहां पर गाड़ी लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गोली मार दी. दूसरा एनकाउंटर की खबर गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से आई है. वहीं तीसरी मुठभेड़ गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में हुई है. बता दें कि तीनों मुठभेड़ 1 घंटे के अंतराल में हुई हैं.
गौरतलब है कि पहला मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है जहां गाड़ी लूट कर भाग रहे दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उनपर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों की पहचान रविन्द्र और रमन के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के दौरानसचिन नाम का सिपाही घायल हुआ है जिसका उपचार चल रहा है.
दूसरा मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में हुआ जहां चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ के दौरान एक महकार नामक यूपी पुलिस दरोगा घायल हुए हैं जबकि एक बदमाश हंसमुख भी घायल हुआ है जिसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं. वहीं तीसरी मुठभेड़ मसूरी थाना इलाके के वेव सिटी के पास में हुई जिसके दौरान पुलिस ने विजयनगर से फरार हुए दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…