उत्तर प्रदेश: पीएनबी का मैनेजर बताकर महिला टीचर से 24 लाख ले ज्यादा की ठगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खोराबार पुलिस स्टेशन इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने खुद को पीएनबी का मैनेजर बताकर 3 साल पहले एक महिला शिक्षिका को झांसे में लेकर 24 लाख रुपए से अधिक का फ्रॉड किया और फरार हो गया. तीन साल […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: पीएनबी का मैनेजर बताकर महिला टीचर से 24 लाख ले ज्यादा की ठगी

Deonandan Mandal

  • April 25, 2023 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खोराबार पुलिस स्टेशन इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने खुद को पीएनबी का मैनेजर बताकर 3 साल पहले एक महिला शिक्षिका को झांसे में लेकर 24 लाख रुपए से अधिक का फ्रॉड किया और फरार हो गया. तीन साल बाद इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि गोरखपुर के खोराबार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. खोराबार पुलिस ने एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है जिसके उपर 10 हजार रुपए का इनाम था. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर नरकटिया निवासी दयानंद गुप्ता नाम का एक व्यक्ति 3 साल से फरार चल रहा था. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी दयानंद गुप्ता के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. दयानंद गुप्ता ने 3 साल पहले शिक्षिका उमा श्रीवास्तव से खुद को पीएनबी का मैनेजर बताकर किश्त के रूप में 24.70 लाख रुपए का फ्रॉड किया और भाग गया।

शिक्षिका उमा श्रीवास्तव को देता रहा फर्जी रसीद

आरोपी दयानंद ने शिक्षिका उमा श्रीवास्तव को बैंक का अच्‍छा कस्टमर बताकर एक कीमती मोबाइल भी गिफ्ट किया था. इसके बाद महिला ने आरोपी दयानंद को कई किश्त के रूप में बैंक के बाहर ही मिलकर उसे 24.70 लाख रुपए दिया और इसके बदले में आरोपी दयानंद गुप्ता ने शिक्षिका उमा श्रीवास्तव को फर्जी रसीद देता रहा. महिला को अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपी दयानंद ने कौशल और राजन यादव को फर्जी कमीशन एजेंट बनाया. उन दोनों एजेंट के जरिए महिला से बाहर ही अलग-अलग जगहों पर बुलाकर कई किस्तों में रुपए लिए। तीन साल बाद जब एफडी मैच्योर हुआ तो शिक्षिका उमा श्रीवास्तव बैंक गईं तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम से बैंक में कोई एफडी खुला ही नहीं है. अब पुलिस द्वारा आरोपी दयानंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement