प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां शिवकुटी थाना क्षेत्र के फाफामऊ घाट पर आज सुबह गंगा नदी में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. चारों गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से चारों नदी में डूब गए. […]
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां शिवकुटी थाना क्षेत्र के फाफामऊ घाट पर आज सुबह गंगा नदी में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. चारों गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से चारों नदी में डूब गए. फिलहाल चारों के शवों को बरामद कर लिया गया है.
शिवकुटी थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान उमेश कुमार यादव (40), बेटा विवेक राज (11), बेटी दीपशिखा (7) और पड़ोसी का बेटा अभिनव (9) शामिल है. चारों लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने आगे बताया कि मृतक RAF जवान उमेश कुमार यादव मूल रूप से बिहार के लखीसराय के निवासी थे. फिलहाल वो अपने परिवार के साथ फाफामऊ में रहते थे. आज सुबह उमेश जब अपने बेटे और बेटी के साथ गंगा स्नान करने के जा रहे तो पड़ोस में रहने वाले अभय सिंह का बेटा अभिनव भी साथ चलने की जिद करने लगा. इसके बाद चारों फाफामऊ घाट स्नान करने के लिए पहुंचे. स्नान के दौरान गहरे पानी में उतरने से चारों नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई.