लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सड़कों के ऊपर गुजर रही हाईटेंशन तार की वजह से दो दिन में 4 लोगों की मौत हो गई है. बरेली में हाफिजगंज के बाद कस्बा रिठौरा में हाईटेंशन लाइन की वजह से घोड़ा बग्गी मालिक के बेटे और बग्गी पर काम करने वाले युवक की मौत हो […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सड़कों के ऊपर गुजर रही हाईटेंशन तार की वजह से दो दिन में 4 लोगों की मौत हो गई है. बरेली में हाफिजगंज के बाद कस्बा रिठौरा में हाईटेंशन लाइन की वजह से घोड़ा बग्गी मालिक के बेटे और बग्गी पर काम करने वाले युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोग झुलस गए, जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.
आपको बता दें कि रिठौरा के जाटवपुरा के रहने वाले अली हसन बरातों में घोड़ा बग्गी चलाते हैं. शुक्रवार रात अली हसन अपने बेटे राशिद के साथ अफसार लेकर बरात में गए थे. इसके अलावा बग्गी पर काम करने वाला भी साथ में था. दरवाजे पर बारात चढ़ने के बाद अली हसन घोड़ा बग्गी लेकर शुक्रवार करीब एक बजे वापस घर लौट गया. उन्होंने अपने घर के पास घोड़ा बग्गी सड़क किनारे खड़ी कर दी थी. शनिवार सुबह 5 बजे से पहले राशिद, अली अहसन और अफसार घोड़ा बग्गी को सड़क चढ़ा रहे थे तभी हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से तीनों झुलस गए।
इसके बाद परिजन तीनों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां राशिद और अफसार की मौत हो गई। वहीं अली हसन का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जिस हाईटेंशन लाइन से हादसा हुआ है उसकी ऊंचाई 8 फीट है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार