Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के संगम घाट पर स्नान कर रहे पांच लोग डूबे, अब तक तीन के शव मिले

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के संगम घाट पर स्नान कर रहे पांच लोग डूबे, अब तक तीन के शव मिले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम क्षेत्र के संगम घाट पर बीते रविवार को तेज हवाओं की वजह से स्नान कर रहे 9 लोग गहरे पानी में फंस कर डूबने लगे। इनमें से चार युवकों को किसी तरह पुलिस के जवानों ने बचा लिया, लेकिन पांच युवक लापता हो गए. काफी कोशिश के […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के संगम घाट पर स्नान कर रहे पांच लोग डूबे, अब तक तीन के शव मिले
  • June 5, 2023 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम क्षेत्र के संगम घाट पर बीते रविवार को तेज हवाओं की वजह से स्नान कर रहे 9 लोग गहरे पानी में फंस कर डूबने लगे। इनमें से चार युवकों को किसी तरह पुलिस के जवानों ने बचा लिया, लेकिन पांच युवक लापता हो गए. काफी कोशिश के बाद सोमवार सुबह को उनमें से तीन के शव बरामद किया हैं। बाकी दो की खोज जारी है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बचाए गए चारों युवक इस घटना के बारे में अभी कुछ भी बता नहीं पा रहे थे। इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस कर्मचारी आयुक्त शर्मा पहुंचे। वहीं पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि लापता हुए पांच व्यक्तियों में मध्य प्रदेश के सतना निवासी शिवमंगल दीन के पुत्र सुमित विश्वकर्मा, बिहार के मुंगेर निवासी विजय वर्मा के पुत्र विशाल, मऊ निवासी छोटेलाल वर्मा के पुत्र महेश्वर वर्मा, सुल्तानपुर निवासी विजय कुमार के पुत्र उत्कर्ष, सुल्तानपुर निवासी जगदीश अग्रहरि के पुत्र अभिषेक अग्रहरि शामिल हैं. वहींं डूबने वाले लोगों में दो लोग अलोपीबाग और तीन हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र हैं।

बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। वहीं आज फिर से तलाश शुरू की गई. दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन शवों को बरामद किया गया है. इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी महेश्वर वर्मा और मध्य प्रदेश के सतना निवासी सुमित विश्वकर्मा के रूप में हुई है. वहीं तीसरे शव की शिनाख्त नहीं हुई है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement