लखनऊ: अमरोहा में आतिशबाजी बनाने की फैक्टरी में विस्फोट से उथल-पुथल मच गया। धमाके में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। विस्फोट इतना खतरनाक हुआ था कि टीन की चादर 20 फीट ऊंची उड़कर पेड़ों पर लटक गई। फैक्टरी में विस्फोट होने से दीवारें जमींदोज हो गई।
अल्लीपुर भूड़ के सो रहे लोग अचानक तेज विस्फोट से घबराकर जागे। क्रिकेट मैच देख रहे कुछ युवक दहशत के चलते घरों से निकल आए। घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेखपाल ने मौके पर पहुंची, एसडीएम अधिकारी ने मौके पर जाकर फैक्टरी में विस्फोट की जानकारी ली।
गजरौला में अल्लीपुर भूड़ से दक्षिण दिशा में सादुल्लापुर से हसनपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर बीते 4 साल से चल रही आतिशबाजी की फैक्टरी का लाइसेंस मोती कालोनी निवासी सुभान पुत्र नईम के नाम पर है। लोगों ने कहा कि यह फैक्टरी 4 साल से यहां पर चल रही है। यह फैक्टरी पहले हापुड़ में चलती थी।
अल्लीपुर भूड़ निवासी युवा तनिष्क, रोहित, मोनू, चेतन ने कहा कि शुक्रवार की रात 11 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच को देख रहे थे। तभी तेज धमाके की आवाज आई। स्थानीय लोगो का कहना है कि वह रात गहरी नींद में सो रहे थे। तेज विस्फोट की वजह से उनकी आंख खुल गई।
एसडीएम एवं सीओ ने निजी अस्पताल में भर्ती गौरव और सलमान से जानकारी ली। गौरव उमरपुर निवासी है, वहीं सलमान हापुड़ की मोती कालोनी का रहने वाला है। फैक्टरी में काम करते समय तेज विस्फोट की वजह से घायल हुए। उनके साथ मोती कालोनी के रहने वाले फारूख और फैक्टरी स्वामी सुभान भी काम कर रहे थे।
एसडीएम अरुण कुमार ने कहा कि आतिशबाजी की फैक्टरी में विस्फोट का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है कि फैक्टरी संचालन का लाइसेंस के अलावा बेचने और बनाने का भी लाइसेंस है, जांच की जा रही कि विस्फोट किस वजह से हुआ।
विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा
अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…