लखनऊ: गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है और मई के महीने में ही गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है. तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच रहा है जिससे आम जनजीवन परेशान हो रहा है. ऐसे में आज यानी 6 मई को कानपुर रेलवे यार्ड में खड़ी कोयले से भरी बोगी […]
लखनऊ: गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है और मई के महीने में ही गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है. तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच रहा है जिससे आम जनजीवन परेशान हो रहा है. ऐसे में आज यानी 6 मई को कानपुर रेलवे यार्ड में खड़ी कोयले से भरी बोगी में आग लग गई. जिसके कारण यार्ड में अफरातफरी मच गई.
आपको बता दें कि कानपुर के जूही में बने रेलवे यार्ड में मालवाहक रेल बोगियों के ठहराव का व्यवस्था है और यहां कोयला लदी माल गाड़ी की बोगी में आज अचानक से तेज धुआ निकलने लगा और यार्ड में पूरी तरह से अफरातफरी मच गई. कुछ ही समय में कोयले की एक बोगी में धुएं का गुबार निकलने लगा. इसके बाद प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर पाय.
कोयला लदी माल गाड़ी की बोगी में आग लगी हुई धीरे-धीरे विकराल रूप पकड़ रहा था. जब आग तेज हुई तो दमकल कर्मियों ने मौके पर कई गाड़ियों की सहायता से कोयले में लगी आग को बुझाया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अब रेल प्रशासन इस बात की जांच में जुट गया है कि बोगी में आग कैसे लगी.