कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दलित महिला अफसर को पानी ना पिलाने पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने इस बात की शिकायत जिला अधिकारी से भी की है. आरोप है कि तीन ग्राम प्रधान और एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दलित महिला अफसर को पानी देने से इंकार कर दिया. पुलिस ने पानी न पिलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला बीते 31 जुलाई का है. चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा ने बताया कि डीपीआरओ के निर्देष पर वे जांच करने मंझनपुर ब्लॉक के अंबावा पूरब गांव पहुंची थी. गांव में निरीक्षण देर से चलने की वजह से महिला अधिकारी की बोटल में पानी खत्म हो गई. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद अन्य पदाधिकारियों से पानी मांगा. ऐसे में पानी मांगने के बावजूद सभी लोगों ने अधिकारी को दलित होने की वजह से पानी देने से इंकार कर दिया.
वहीं दलित महिला अधिकारी डॉक्टर सीमा ने जब गांव के अन्य लोगों से पानी मांगा तो उन्होंने भी इशारा कर मना कर दिया. बीते बुधवार को डॉक्टर सीमा ने जिले के डीएम मनीष शर्मा से लिखित में इस बात की सूचना दी. जिसके बाद जिला अधिकारी ने एसपी प्रदीप गुप्ता को इस मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया.
पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान शिवसंपत, ग्राम भैला मकदूमपुर के प्रधानपति पवन यादव, ग्राम संइबसा के प्रधान अंसार अली, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अंबावा पूरब गांव के कोटेदार और विकास अधिकारी रविदत्त मिश्रा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
हरियाणा: गुरुग्राम में मुस्लिम को बेरहमी से पीटा, जबरन कटवाई दाढ़ी
गुजरात में मूंछ रखने पर राजपूतों ने दलित को बेरहमी से पीटा, गांव में फैला तनाव
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…