लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के जिरिकपुर गांव में बिजली के पोल के करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह बीते गुरुवार देर रात खेतों की तरफ जा रहा था और रास्ते में एक बिजली के पोल में करंट होने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है. गांव में चर्चा है कि तार जोड़ने के वक्त करंट लगने की वजह से अशोक की मौत हुई है।
वहीं बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में आटा चक्की में साड़ी फंसने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आशायस गांव का रहने वाला सुभाष के यहां आटा चक्की लगी हुई हैं. बीते गुरुवार रात करीब 9 बजे सुभाष की 35 वर्षीय पत्नी रूपरानी बच्चों के लिए चिप्स लेने जा रही थी और इसी वक्त रूपरानी की साड़ी आटा चक्की की शॉफ्ट में लिपट गई। जब तक सुभाष चक्की बंद करता तब तक उसकी मौत हो गई।
वहीं दही थाना क्षेत्र के सिंघूपुर गांव के रहने वाली फूलमती और उनकी बहन बिंदाना ने सीओ सिटी आशुतोष कुमार को एक शिकायती आवेदन दिया। बताया जा रहा है कि दो साल पहले उनकी मां सुंदारा की मौत हो गई थी। मृत सुंदारा के नाम गांव में 10 बिसुआ जमीन थी और जिसे बतौर वारिस अपने नाम कराने के लिए गांव के श्रीकृष्ण से मिली और दोनों बहन को जमीन का नामांतरण की बात कहकर 21 जून को उप निबंधन कार्यालय ले गए और धोखे से उनकी जमीन खेड़ा गांव का रहने वाला देशराज नाम के व्यक्ति के नाम करा दिया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…