Inkhabar logo
Google News
उत्तर प्रदेश: लंबे समय से फरार चल रहे चूहे का एनकाउंटर, 25 हजार का था इनाम

उत्तर प्रदेश: लंबे समय से फरार चल रहे चूहे का एनकाउंटर, 25 हजार का था इनाम

लखनऊ: मेरठ पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे चूहे का एनकाउंटर किया है, काफी कोशिशों के बावजूद ये चूहा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था, लेकिन अचानक पुलिस और चूहे के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से चूहा घायल हो गया है. चूहे के एनकाउंटर को पुलिस बड़ी कामयाबी मानकर चल रही है.

मेरठ पुलिस ने 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश शादाब उर्फ चूहे का एनकाउंटर किया है. पुलिस को चूहे की लंबे समय से तलाश थी. पुलिस को खबर मिली कि चूहे अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. खबर मिलते ही मौके पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और चारखंभा रोड पर शादाब उर्फ चूहे अपने साथी के साथ बाइक पर आ रहा था.

14 से ज्यादा केस दर्ज

पुलिस ने रूकने को कहा तो चूहे ने पुलिस पर फायरिंग करने लगा. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली चूहे के पैर में लग गई और उसका दूसरा साथी भाग गया. घायल चूहे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के रहने वाले चूहे पर 14 से ज्यादा केस दर्ज हैं. वहीं मजीद नगर निवासी चूहे पर 25 हजार का इनाम भी था.

पुलिस चूहे की तलाश थी, लेकिन वो हर बार पुलिस की घेराबंदी से भाग निकलता था. चूहे बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर 14 से ज्यादा केस दर्ज हैं. चूहे गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था और पुलिस को लंबे समय से चूहे की तलाश थी. चूहे के गैंग में कई लोग शामिल हैं, जिस वक्त चूहे से मुठभेड़ हुई उसके साथ उसका साथी भी मौजूद था जो भाग निकला, अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

स्त्री 2 के मेकर्स की नई फ्रेंचाइजी, हॉरर-कॉमेडी में नजर आएंगी कियारा आडवाणी

Tags

crime newsMeerut EncounterMeerut NewsUP Crime Newsup newsup police
विज्ञापन