उत्तर प्रदेश: इको कार ने हाईवे पर खड़े लोगों को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के मुख्य चौराहे पर ईको कार ने सोमवार सुबह करीब सात बजे वाहनों का इंतजार कर रहे लोगों को रौंद दिया. इसमें एक की मौत हो गई जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इलाज के लिए तीनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: इको कार ने हाईवे पर खड़े लोगों को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

Deonandan Mandal

  • June 26, 2023 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के मुख्य चौराहे पर ईको कार ने सोमवार सुबह करीब सात बजे वाहनों का इंतजार कर रहे लोगों को रौंद दिया. इसमें एक की मौत हो गई जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इलाज के लिए तीनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की ओर से आ रही ईको कार ने जैन मंदिर के पास खड़े लोगों को रौंदते हुए रेलिंग से जा टकराई. वहीं रेलिंग के निकट एक बाइक सवार और वाहन के इंतजार में खड़े एक बुजुर्ग इसके चपेट में आ गया. जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए है. वहीं इस हादसे में टूंडला के रहने वाले तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार की गति काफी तेज थी जिसकी वजह से यह हादसा हुई है। वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए तीनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

डॉ.राहुल जैन ने क्या कहा?

इस संबंध में डॉ.राहुल जैन ने बताया कि कुछ लोगों को इको कार ने रौंद दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है बांकी सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement