लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के गांवों में डायरिया के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते दिन इससे एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं, रविवार की रात से अब तक 15 रोगी डायरिया की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के गांवों में डायरिया के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते दिन इससे एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं, रविवार की रात से अब तक 15 रोगी डायरिया की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों में ज्यादातर महिलाएं हैं.
बता दें कि सोनभद्र में पिछले 15 दिनों में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. जिले के राजपुर और बिसरेखी समेत कई गांवों में 30 से अधिक लोग इसकी वजह से जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. 26 जुलाई को मकरीबारी वेरूई गांव में एक डायरिया से पीड़ित एक 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई है. बताया गया कि वृद्धा पार्वती देवी (70) को दस्त और उल्टी की शिकायत थी. समुचित इलाज न मिल पाने की वजह से उनकी घर पर ही मौत हो गई.