UP Deepotsav 2018 in Ayodhya: दिवाली से पहले दशहरा में रावण का वध कर राम भगवान के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाए जाने वाले दीपोत्सव की तस्वीर जारी की जा चुकी हैं. तीन दिनों यानी 4,5 और 6 नवंबर को मनाया जाने वाले इस शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ 16 फुट के दीपक को जलाकर करेंगे.
अयोध्या. दिवाली से पहले दशहरा के दिन रावण का वध कर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण समेत पूरी सेना की अयोध्या लौटने की खुशी में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में मनाए जाने वाले दीपोत्सव की पूरी तैयारी में लगी हुई है. इसके लिए सरकार की ओर से पोस्टर भी जारी किया जा चुका है. यह दीपोत्सव 4,5 और 6 नवंबर को मनाया जाएगा.इस बार दीपोत्सव का शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 फुट के दीपक को मशाल से जलाकर करेंगे. वहीं खास बात यह है कि इस साल भगवान राम के लौटने की खुशी में 3 लाख दीपक जलाएं जाएंगे. कहा जा रहा है यह ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज होगा.
गौरतलब है कि पिछले साल दीपोत्सव में पौनो दो लाख दिए जलाए गए थे लेकिन वह ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ दर्ज नहीं हो पाया. लेकिन इस बार तीन लाख दियों के साथ यह संभव है. 4, 5, और 6 नंवबर को होने जा रहे इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है. राम की पैड़ी पर सुंदर राम दरबार का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही राम पैड़ी पर वॉटर शो का आयोदन भी इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएगा. बताया जा रहा है कि इस साल सरयू नदी के पुल से लेकर रामकथा संग्रहालय तक 16 विशेष द्वार बनाए जा रहे हैं.
@myogiadityanath सरकार इस बार अयोध्या में 3 दिन (4 से 6 नवंबर) तक दीपोत्सव मनायेगी… पोस्टर किया जारी @Indianewsup @Inkhabar @narendramodi @PMOIndia @CMOfficeUP @RahulGandhi @yadavakhilesh pic.twitter.com/zDbWTaeZtO
— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) October 26, 2018
दीपोत्सव के दौरान राम, लक्ष्मण और माता सीता पुष्पक विमान हेलीकोप्टर से वहां विराजेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम, लक्ष्मण का तिलक कर आरती का आगुवानी करेंगे. इस दौरान भगवान राम के साथ वानर सेना भी रहेगी. ये सभी कलाकर देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पहुंचकर विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे. इस उत्सव में सीएम योगी समेत बीजेपी सरकार के सभी दिग्गज नेता और काफी संख्या में विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे.
7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों की दिवाली के बाद बढ़ेगी सैलरी, अंदर देखें डिटेल्स