Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: पिता अखिलेश यादव के लिए बेटी ने किया प्रचार, लोगों को गिनाए सपा के काम

Uttar Pradesh: पिता अखिलेश यादव के लिए बेटी ने किया प्रचार, लोगों को गिनाए सपा के काम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव सुर्खियों में बनी हुई हैं. अदिति अपने पिता अखिलेश यादव के लिए बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने सपा सरकार द्वारा कन्नौज में किए गए कामों को गिनाया […]

Advertisement
Uttar Pradesh: पिता अखिलेश यादव के लिए बेटी ने किया प्रचार, लोगों को गिनाए सपा के काम
  • May 9, 2024 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव सुर्खियों में बनी हुई हैं. अदिति अपने पिता अखिलेश यादव के लिए बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने सपा सरकार द्वारा कन्नौज में किए गए कामों को गिनाया और वोट देने की अपील की.

अदिति यादव ने क्या कहा?

आपको बता दें कि अदिति यादव बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट पहुंची, जहां से उनके पिता अखिलेश यादव चुनाव मैदान में उतरे हैं और उनका सामना बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक से हैं. इस सीट पर अखिलेश यादव के आने से बीजेपी और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. यहां के लोगों से बात करते हुए अदिति यादव ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव से लेकर पिता अखिलेश यादव और मां डिंपल का भी जिक्र किया.

लोगों से वोट की अपील करते हुए अदिति यादव ने कहा कि यहां से आपने नेताजी को भी चुना है, मेरे पिताजी को भी चुना और मेरी मम्मी को चुना और आगे भी चुनेंगे. उन्होंने कहा कि यहां पहली बार मैं साल 2014 के चुनाव में आई थी और इस बार 10 साल बाद यहां आई हूं, साथ ही वोट मांगने आई हूं.

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा

Advertisement