Inkhabar logo
Google News
उत्तर प्रदेश: मंदिर में मांस फेंकने पर CM योगी ने लिया सख्त एक्शन

उत्तर प्रदेश: मंदिर में मांस फेंकने पर CM योगी ने लिया सख्त एक्शन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर मांस के टुकड़े एक गांव के मंदिर परिसर में फेंक दिए. इसके बाद सांप्रदायिक हिंसा हुईं और फिर कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान कई दुकानों में आग लगा दी गई. कन्नौज पुलिस के अनुसार हिंसा में एक कब्रिस्तान के गेट को भी नुकसान पहुंचाया है, इस बीच यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज के डीएम और एसपी के खिलाफ एक्शन लिया है. उनको पद से हटा दिया है. बता दें कि इस मामले में डीएम-एसपी पर लापरवाही का आरोप लगा है.

मंदिर में मांस फेंकने पर विरोध प्रदर्शन

पुलिस के अनुसार यह घटना तालग्राम थाना इलाके के रसूलाबाद गांव में हुई. मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र को मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिलने पर उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर की सफाई कराई. बाद में इस घटना पर पुलिस की चुप रहने का आरोप लगाते हुए सड़क पर लोग जमा हो गए और तालग्राम-इंदरगढ़ के रास्ते को जाम कर दिया. तीन घंटे तक नाकाबंदी जारी रही फिर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया.

भीड़ ने चार दुकानों को जलाया

बता दें कि जैसे ही नाकाबंदी हटाई गई, खबर के अनुसार दो स्थानों पर मूर्तियों को अपवित्र किया गया था. जिसके बाद भीड़ नाराज हो गई और चार दुकानों को आग लगा दिया.

दोषियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस कहना है कि वो घटना में शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं. पूरे शहर में पैदल पुलिस की तैनात बढ़ा दी गई है. कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Tags

"Kannauj Violencecommunal violence in kannaujcommunal violence in upkannaujkannauj dmkannauj latest newskannauj newskannauj spup violenceuttar pradeshViolence Erupts In Kannaujउत्तर प्रदेशकन्नौजकन्नौज न्यूज़कन्नौज समाचारकन्नौज हिंसा
विज्ञापन