उत्तर प्रदेश: वाराणसी दौरे पर CM योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त वाराणसी के दौरे पर हैं. इस बीच आज सुबह सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इससे पहले मुख्यमंत्री रविवार शाम को होटल ताज में जी-20 के मेहमानों के लिए राज्य सरकार की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं के […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: वाराणसी दौरे पर CM योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Vaibhav Mishra

  • June 12, 2023 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त वाराणसी के दौरे पर हैं. इस बीच आज सुबह सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इससे पहले मुख्यमंत्री रविवार शाम को होटल ताज में जी-20 के मेहमानों के लिए राज्य सरकार की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए थे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बता दें कि सीएम योगी शनिवार दोपहर वाराणसी पहुंचे. पुलिस लाइन हेलीपैड से उनका काफिला सीधे बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ पहुंचा, यहां वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद सीएम ने कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक भी की.

आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आज वाराणसी से दो जिलों, देवरिया और प्रतापगढ़ के दौरे पर रवाना होंगे. सबसे पहले सीएम योगी देवरिया पहुंचेंगे, यहां वे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ 6215 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सेम दोपहर 3 बजे चीनी मिल ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर मुख्यमंत्री प्रतापगढ़ पहुंचेंगे, यहां वे 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Advertisement