लखनऊ: केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के सभी दलों के नेताओं के साथ पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए. बैठक के बाद पीएम मोदी से सीएम योगी ने मुलाकात की.
मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी आदरणीय पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से बीजेपी संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई. पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत के निर्माण और 140 करोड़ परिवारीजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है.
इस बैठक के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार. नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता, बीजेपी संसदीय दल के नेता एवं लोकसभा के नेता के रूप में चुना जाने पर ढेर सारी शुभकामनाएं.
इस जीत के बाद पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बैठक के लिए जब पीएम मोदी पहुंचे तो भारत के संविधान को उन्होंने अपने माथे से लगाया. उन्होंने झुककर सम्मान पूर्वक संविधान को अपने माथे से लगाया. ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पीएम मोदी ऐसा कर चुके है.
बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम
नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…