लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. आशुतोष टंडन का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है. बीजेपी विधायक के निधन से पूरी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है. इस बीच सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आशुतोष टंडन के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे (आशुतोष टंडन) सदैव एक जनप्रिय, कर्मठ और जुझारू राजनेता के रूप में याद किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर आशुतोष टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है. एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
बता दें कि जा रहा है कि आशुतोष लंबे समय से बीमार थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आशुतोष टंडन को कैंसर था. उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है. बता दें कि टंडन लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से विधायक थे. मालूम हो कि आशुतोष टंडन के पिता लालजी टंडन यूपी बीजेपी के कद्दावर नेता थे. लालजी लखनऊ से सांसद भी रहे थे. वहीं, आशुतोष टंडन वर्तमान में लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक थे. इससे पहले वह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं.
बता दें कि आशुतोष टंडन को लोग प्यार से गोपाल जी टंडन बुलाते थे. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. इसके बाद साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लखनऊ उत्तर सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद 2013 में लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर आशुतोष विधानसभा पहुंचे थे. 2022 के चुनाव में आशुतोष लगातार तीसरी बार लखनऊ से विधायक बने थे.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…