लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस साल मथुरा जिले के बरसाना में मशहूर लट्ठमार होली खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 फरवरी को सीएम योगी मथुरा के वेटरनरी कॉलेज जाएंगे और वहां बृज होली कार्यक्रम में शामिल होंगे. 24 फरवरी को सीएम दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बरसाना में आयोजित लट्ठमार होली कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. योगी के आगमन से पहले दोनों ही जगहों पर जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.
बरसाने की मशहूर लट्ठमार होली में महिलाएं हाथों में लट्ठ लेकर पुरुषों को पीटती हैं और वह अपना बचाव करते हैं. बताया जा रहा है कि सीएम योगी के अलावा इस कार्यक्रम में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, पंडित जसराज, हरिप्रसाद चौरसिया जैसी दिग्गज हस्तियां भी शिरकत करेंगी. सीएम इस मौके पर बरसाना में एक बायोगैस प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. योगी के वहां पहुंचने को लेकर जहां मथुरावासियों में खासा उत्साह है, वहीं विपक्ष में बैठे लोग इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री के कथित हिंदुत्व एजेंडे का एक हिस्सा बता रहे हैं.
विपक्ष का आरोप है कि सीएम सिर्फ हिंदुओं के त्योहारों में शामिल हो रहे हैं. अन्य वर्गों के त्योहारों से दूरी बनाए रखने पर उनकी छवि प्रभावित हो रही है. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि हिंदुत्व के एजेंडे पर चल रही राज्य सरकार के इस रवैये से यूपी की ऐसी छवि बन रही है कि यह प्रदेश एक सांप्रदायिक सरकार चला रही है. इससे राज्य का विकास प्रभावित होगा और अखिलेश यादव के समय जो तरक्की का पहिया चल पड़ा था, उस पर रोक लग जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या में दिवाली मनाई थी. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला भी बेहद संजीदा नजर आ रहा है.
हेमा मालिनी ने वृंदावन में खेली जमकर होली, फागुन के गीतों पर किया डांस
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…