Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: आगरा में कम हुआ सिटी बस का किराया, जानें क्या है रेट चार्ट

Uttar Pradesh: आगरा में कम हुआ सिटी बस का किराया, जानें क्या है रेट चार्ट

लखनऊ: आगरा में संचालित होने वाली सिटी बस का किराया कम हुआ है. अब सिटी बस के किराए को राउंड फिगर में तय किया गया है, यानी कि जहां 12 रुपए का टिकट लगता था अब वहां 10 रुपये का टिकट कर दिया गया है. इससे अब राउंड फिगर में किराया हो गया है. आपको […]

Advertisement
Uttar Pradesh: आगरा में कम हुआ सिटी बस का किराया, जानें क्या है रेट चार्ट
  • May 16, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: आगरा में संचालित होने वाली सिटी बस का किराया कम हुआ है. अब सिटी बस के किराए को राउंड फिगर में तय किया गया है, यानी कि जहां 12 रुपए का टिकट लगता था अब वहां 10 रुपये का टिकट कर दिया गया है. इससे अब राउंड फिगर में किराया हो गया है. आपको बता दें कि आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी की बैठक में प्रस्ताव रखा गया था कि खुले पैसे के कारण परेशानी हो रही है. खुले रुपए को लेकर होने वाली परेशानी खत्म की जाए, जिससे यात्रियों की सुविधा बनी रही.

अक्सर देखा गया है कि खुले ना होने के कारण यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. वहीं खुले पैसे को लेकर परिचालक को भी परेशानी होती थी, लेकिन प्रस्ताव के बाद अब सिटी बस के किराए को किलोमीटर के हिसाब से तय किया गया है. शून्य से 4 किलोमीटर तक के सफर में 10 रुपये का टिकट तय किया गया है जो पहले 12 रुपए का था. सुविधाजनक बनाने के लिए सिटी बस के किराए में कटौती की गई है और नया रेट चार्ट जारी किया गया है.

100 सिटी बस का संचालन

आगरा में 15 रूट पर 100 सिटी बस का संचालन होता है जिसमें बड़ी संख्या में रोजाना यात्री सफर करते हैं और अब सिटी बस के किराए में कटौती कर लोगों के लिए राहत देने का काम किया गया है जो सिटी बस का किराया पहले 12 रुपए होता था उसे कम कर 10 रुपये कर दिया गया है.

यह भी पढ़े-

कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement