उत्तर प्रदेश: आजम खान से जेल में मुलाकात करेंगे चंद्रशेखर आजाद, बेटे से बोले- हर दर्द का होगा हिसाब

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. सपा ने नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतार दिया है. माना जा रहा है कि आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रेशेखर आजाद नई रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि चंद्रशेखर आजाद, सपा […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: आजम खान से जेल में मुलाकात करेंगे चंद्रशेखर आजाद, बेटे से बोले- हर दर्द का होगा हिसाब

Deonandan Mandal

  • March 19, 2024 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. सपा ने नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतार दिया है. माना जा रहा है कि आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रेशेखर आजाद नई रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि चंद्रशेखर आजाद, सपा नेता आजम खान से जेल में मिल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक 22 मार्च को दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक चंद्रशेखर आजाद की आजम खान के बेटे अदीब आजम से फोन पर बातचीत हुई है. इस बातचीत में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि आजम खां जैसे बड़े नेता के साथ ज्यादतियां की जा रही हैं. आजाद समाज पार्टी के नेता ने कहा कि वक्त आने दीजिए हर साजिश बेनकाब होगी और हर दर्द का हिसाब होगा. उन्होंने कहा कि जनता सब समझ रही है. नए बदलाव की कहानी 2024 लिखेगा।

चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा?

चंद्रेशखर आजाद ने कहा कि हमारी टक्कर गरीबों और मजलूमों की आवाज कुचलने वालों से है. मजबूती से हम मुकाबला करेंगे. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान फर्जी प्रमाण पत्र मामले में उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों का भावनात्मक जुड़ाव भी रहा है. इस स्थिति में चंद्रशेखर आजाद के इस कदम को मुस्लिम वोटरों में सेंध लगाने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।

यह भी पढें-

Pashupati Paras Resigns: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, नाइंसाफी का लगाया आरोप

Advertisement