Advertisement

Uttar Pradesh: धोखाधड़ी मामले में बीजेपी नेता पर केस दर्ज, नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख ऐंठे

लखनऊ: आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के पंचदेव मंदिर आश्रम और ट्रस्ट हथौड़ा के आरस गौरीशंकर ने बीजेपी नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने के खिलाफ एसपी को शिकायत पत्र दिया है. इस मामले में शिकायत पत्र के अधार पर पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी […]

Advertisement
Uttar Pradesh: धोखाधड़ी मामले में बीजेपी नेता पर केस दर्ज, नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख ऐंठे
  • June 10, 2024 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के पंचदेव मंदिर आश्रम और ट्रस्ट हथौड़ा के आरस गौरीशंकर ने बीजेपी नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने के खिलाफ एसपी को शिकायत पत्र दिया है. इस मामले में शिकायत पत्र के अधार पर पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आरस गौरीशंकर ने शिकायत पत्र में बताया कि कोतवाली थाने के शेखपुरा गांव के रहने वाले राम अधार चौहान के पुत्र श्याम सुन्दर चौहान ने अपने भाई सौरभ चौहान को 21 अक्टूबर 2022 को उनके यहां भेजा. श्याम सुंदर चौहान ने शिक्षा विभाग में उनके लड़के की बड़े बाबू के पद पर नौकरी लगाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की.

एडवांस में दो लाख मांगे

उन्होंने एडवांस में दो लाख रुपये नकद और मकान के कागजात पर बैंक से ऋण लेने के लिए कहा. इसके बाद उसने उनके भाई को दो लाख रुपया नकद तथा मकान का कागजात उनको दे दिया. पैसा लेने के बाद वह मेरे लड़के को नौकरी नहीं दिला सका तो उससे अपना दिया पैसा उसने मांगना शुरू किया. इस पर उसने फर्जी फंसाने की धमकी देने लगा और मेरे मकान का कागजात वो वापस कर दिया.

बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज

इसी तरह मेरे रिश्तेदार और जान पहचान के व्यक्ति से 25 लाख रुपया लिया है. इसके अलाव वह कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है. उसने जिले के एक बड़े नेता के जरिए काम कराने का हवाला दिया था. वहीं आरस गौरीशंकर के शिकायत पर बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. साक्ष के आधार पर जल्द ही इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.

Also read…..

सोनाक्षी सिन्हा जल्द बनेंगी जहीर इकबाल की दुल्हनियां, जानें यहां कौन-कौन से गेस्ट होंगे शामिल

Advertisement