Advertisement

उत्तर प्रदेश: श्रद्धालुओं से भरे लोडर टेंपो में कैंटर ने मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, 12 लोग घायल

लखनऊ: हाथरस के मथुरा रोड पर ओढ़पुरा के पास श्रद्धालुओं से भरे लोडर टेंपो और कैंटर में आमने-सामने टक्कर हो गई, इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोगों की स्थिति बहुत गंभीर है. इनमें से छह लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: श्रद्धालुओं से भरे लोडर टेंपो में कैंटर ने मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, 12 लोग घायल
  • June 15, 2023 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: हाथरस के मथुरा रोड पर ओढ़पुरा के पास श्रद्धालुओं से भरे लोडर टेंपो और कैंटर में आमने-सामने टक्कर हो गई, इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोगों की स्थिति बहुत गंभीर है. इनमें से छह लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह (आज) पांच बजे से पहले हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई से कुछ लोग खाटू श्याम के दर्शन के लिए लोडर टेंपो से राजस्थान गए थे. दर्शन करने के बाद बृहस्पतिवार यानी आज यह सभी लोग खाटू श्याम से वापस लौट रहे थे. गांव के ही रहने वाला मोहित इस टेंपो को चला रहा था। गुरुवार की सुबह पांच बजे से पहले शहर के मथुरा रोड पर उडपुरा के पास एक कैंटर गाड़ी ने इस टेंपो में टक्कर मार दी। इस हादसे में कुम्हरई थाना क्षेत्र के चंदपा निवासी केशव सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शांति देवी और मथुरा जिले के नौगांव निवासी धर्मपाल सिंह की 67 वर्षीय पत्नी अंगूरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जबकि 12 लोगों की हालत गंभीर है।

घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

इस घटना के बाद उपचार के लिए सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मथुरा जिले के गौहनपुर निवासी अशोक की पत्नी मंजू देवी, जीतू की पत्नी आरती, प्रेम सिंह की पत्नी सुनीता देवी, रमेश की पत्नी गायत्री देवी, रमेश की पत्नी आरती और रवि की पत्नी ममता को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement