गोला : देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. जहां आज यानी रविवार को देश की 7 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएँगे. उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर भी उपचुनाव मतगणना जारी है. शुरूआती रुझानों के अनुसार इस समय इस सीट से भाजपा उम्मीदवार अमन […]
गोला : देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. जहां आज यानी रविवार को देश की 7 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएँगे. उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर भी उपचुनाव मतगणना जारी है. शुरूआती रुझानों के अनुसार इस समय इस सीट से भाजपा उम्मीदवार अमन गिरि आगे चल रहे हैं. अमन गिरि सांतवे राउंड में 8000 वोटों से आगे हैं. इस सीट पर उनके सामने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी हैं बता दें, इस सीट पर 32 राउंड में मतगणना की जाएगी.
#UttarPradeshByElection | BJP's Aman Giri continues to lead on Gola Gokrannath assembly seat with 15,866 votes after the fourth round of counting.
Samajwadi Party's Vinay Tiwari trailing with 10,853 votes. pic.twitter.com/esw50cxhlC
— ANI (@ANI) November 6, 2022
बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है. क्योंकि इस सीट से अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किया गया था. इसके अलावा बिहार की गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट, तेलंगाना की मुनुगोडे सीट, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट और ओडिशा की धामनगर सीट पर रविवार को काउंटिंग के बाद नतीजे सामने आएँगे. इन सात सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और क्षेत्रीय पार्टी पर होगा. इनमें से तीन सीटें भगवा दल के पास थीं, जबकि दो कांग्रेस के पास. इसी तरह शिवसेना और राजद के पास भी एक-एक सीटें थीं.
बिहार- मोकामा और गोपालगंज
महाराष्ट्र- अंधेरी (पूर्व)
हरियाणा- आदमपुर
तेलंगाना- मुनुगोडे
यूपी- गोला गोकर्णनाथ
ओडिशा- धामनगर
1- चुनाव परिणाम देखने के देखने के लिए चुनाव आयोग की की ऑफिशियल वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं।
2- इसके बाद रिजल्ट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
3- अब जिस चुनाव का परिणाम देखना है, उसे सेलेक्ट करें।
4- इससे आगे आपको विधानसभा सीट का चयन करना होगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव