लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर 14 जुलाई को एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शव […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर 14 जुलाई को एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए ह़ॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार देर शाम 26 वर्षीय अनीश सिंह अपने गांव के 55 वर्षीय महेंद्र और 40 वर्षीय गोधन के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही एक निजी बस ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में गोधन और महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनीश बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
इस संबंंध में पुलिस ने बताया कि खबर मिली थी कि हरदोई-लखनऊ मार्ग के पास एक अनियंत्रित बस के टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक की हालत गंभीर है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड